logo

नवरात्रि के अष्टमी के दिन गोद भराई के लिए श्रद्धालु की उमड़ी भीड़

नालंदा जिला के सभी प्रखंड में नवरात्रि के शुभ अवसर पर अष्टमी के दिन सभी महिला श्रद्धालु मां दुर्गा, काली के गोद भरने हेतु अपने अपने नजदीक के पंडालों में आई है, जिससे बाजारों में रौनक देखने को मिल रहा है। इतनी संख्या में श्रद्धालुओ का आने से बाजार के छोटे छोटे दुकानदार और फल विक्रेता काफी हैं। प्रखंड एकंगरसराय में मां दुर्गा, काली के अतिरिक्त मां दुःख हरनी की गोद भरने के लिए महिलाओं में काफी उत्सुकता देखी जा रही हैं।

90
3541 views