वरदान स्कूल ऋषभदेव ने जि़ला स्तरीय विज्ञान मेले मे लहराया परचम
राज. राज्य शैक्षिक अनुसधान एवं प्रशिक्षण परिषद, उदयपुर एवं राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद, जयपुर के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय विज्ञान मेला 2024 - 25 में वारदार स्कूल ऋषभदेव के सिनियर वर्ग में work model में द्वितीय स्थान प्राप्त किया, तथा इनके model का राज्य स्तर पर चयन हुआ है । स्कूल की छात्रा सारीका पटेल ने वहा आयोजित सेमीनार सेनियर ग्रुप मैं द्वितीय स्थान प्राप्त किया| इसी महीने मे विद्यालय स्तर पर दिनांक 4 और 5 October को विज्ञान मेले का आयोजन किया गया था । उसमें विद्यालय स्तर पर दोनो वर्गों मे 68 माडल विद्यार्थियों ने बनाए है । उन मे से प्रत्येक वर्ग मे प्रथम आने वाले छात्र छात्राओ को प्रधानाचार्य द्वारा विद्यालय स्तर पर सम्मानित किया|विद्यालय के प्राचार्य ने विज्ञान मेले के महत्व के बताते हुए बताया कि ऐसे मेले आयोजित होने से प्रत्येक विद्यार्थी के विज्ञान के प्रात जागरुकता बठती है। और प्रत्येक विज्ञान के महत्व का समझ जाता है।विधालय की इस सफलता के लिए विधालय के संस्थापक सुन्दरलाल जैन , निदेशक विकास जैन, CEO सौरव जैन, प्रधानाचार्य प्रदीप यादव, समन्वयक जितेस व्यास, उपप्रधानाचार्य रजनीश जैन, समस्त विद्यालय परिवार ने इनको बधाई दी और उजवल भविष्य की कामना की ।जानकारी प्राचार्य प्रदीप कुमार यादव ने दी।