चैनपुर थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली का कहर, बेंदोरा गांव में 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत
राहुल कुमार : चैनपुर
चैनपुर थाना क्षेत्र के बेंदोरा गांव में बुधवार शाम को आकाशीय बिजली के गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान तेलेस्फोर बेक (लगभग 60 वर्ष) के रूप में हुई। वह गांव से कुछ दूर बगीचे में भैंस चरा रहे थे, तभीआकाशीय बिजली ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। बुधवार शाम लगभग 4:00 बजे मौसम में अचानक करवट बदली और जोरदार बारिश के साथ तेज हवाएं चलने लगीं। इसी दौरान आकाशीय बिजली कड़कने लगी, जिससे तेलेस्फोर बेक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों ने मुख्य सुशील दीपक मिंज को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद मुखिया ने चैनपुर थाना को सूचित किया। चैनपुर थाना प्रभारी कुंदन कुमार चौधरी दल बल के साथ बेंदोरा गांव पहुंचे और मामले की जानकारी ले इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए गुमला भेज दिया गया।
मृतक के परिजनों ने बताया कि तेलेस्फोर बेक कुछ दूर बगीचे में भैंस चराने के लिए गए थे, लेकिन आकाशीय बिजली के गिरने से उनकी मौत हो गई। वहीं मुखिया सुशील दीपक मिंज ने ग्रामीण से अपील की है कि इन दोनों आकाशीय बिजली गिरने की संभावना अत्यधिक बढ़ गई है ऐसे मौसम में सुरक्षित स्थान पर चले जाएं। पेड़ के नीचे ना रहे उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने को कहा है।