भाजपा प्रत्याशी बलवंत सिंह मनकोटिया ने चेनानी घोरडी विधानसभा क्षेत्र से जीत दर्ज की।
रिपोर्ट बंसी लाल सोहिल
उधमपुर जम्मू कश्मीर
जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों के लिए मतगणना शुरू जारी है। चेनानी घोरडी विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार बलवंत सिंह मनकोटिया ने जीत दर्ज की है। बलवंत सिंह मनकोटिया 15 हजार से ज्यादा मतों से जीते हैं। उन्होंने पूर्व शिक्षा मंत्री हर्ष देव सिंह जेकेएनपीपी (आई) के अध्यक्ष हराया है।
इस सीट पर भाजपा और जेकेएनपीपी (भारत) पार्टी में कड़ी टक्कर देखने को मिली।हर्ष देव सिंह को हराकर शानदार जीत हासिल करने के लिए लोग बलवंत सिंह मनकोटिया को बधाई दे रहे है । आप बहुत अच्छा चुनाव लड़े।'
कौन हैं बलवंत सिंह मनकोटिया मनकोटिया जेकेएनपीपी के प्रदेश अध्यक्ष रहे चुके है बलवंत सिंह मनकोटिया हर्ष देव सिंह के ममेरे भाई हैं दो साल पहले भाजपा में शामिल हुए बलवंत सिंह मनकोटिया दो कार्यकाल उधमपुर के विधायक रहे चुके हैं 2014 में निर्दलीय प्रत्याशी पवन गुप्ता से हार गए उसके बाद हर्ष देव सिंह के साथ उनका रिश्ता ठीक नहीं चल था उसके बाद जेकेएनपीपी अलविदा कर दिया बीजेपी में शामिल हो गए
इस बार पार्टी ने बलवंत सिंह मनकोटिया को चेनानी घोरड़ी विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया था मनकोटिया ने भी पार्टी को निराश नहीं किया 15 हजार से ज्यादा वोट से जीत गए
बी जे पी ने चेनानी घोरडी विधानसभा क्षेत्र से दूसरी बार जीत हासिल की, इससे पहले 2014 में भाजपा उम्मीदवार दीना नाथ भगत ने जीत दर्ज की थी