logo

वीर तेजाजी धाम हिंगोनिया पर प्रारंभ हुआ पंच कुंडात्मक यज्ञ

ग्राम हिंगोनिया में पंच कुंडात्मक यज्ञ का आरंभ हुआ है पंच कुंडात्मक यज्ञ का प्रारंभ विधि विधान से महा शास्त्री शिव प्रकाश तिवारी के निर्देशानुसार शुरू हुआ। शुरुआत में तेजाजी महाराज की धाम पर गाय के 21 किलो दूध का अभिषेक किया गया है इसके उपरांत ग्राम की महिलाओं व कन्याओं ने कलश यात्रा निकाली है। कलश यात्रा के दौरान ग्राम में विभिन्न देवी देवताओं में मंदिरों के पूजा सामग्री व ध्वज चढ़कर यज्ञ में आमंत्रित किया गया । साथ कलश यात्रा में भगवान नरसिंह गुरुद्वारा का बियान पंच कुंडात्मक यज्ञ स्थान पर लाया गया है । पंच कुंडात्मक यज्ञ के प्रधान कुंड पर गोपाल गुर्जर ने अपनी बोली छुड़ाकर घी हवन करने का अपना सौभाग्य प्राप्त किया है।अन्य पण्डितजन केशव दाधीच ,मुकेश तिवारी ,राधेश्याम शर्मा भी उपस्थित रहे। इस दौरान ग्राम के दोनो तेजाजी धाम के पुजारी और तेजा कमेटी के सभी सदस्य गांव के सभी महिला व पुरुष ने बढ़कर भाग लिया। साथ ही गांव के सामाजिक कार्यकर्ता राम प्रसाद गुर्जर और रणजीत सिंह केशावत ने भी इस धार्मिक कार्यक्रम में अपनी सेवा दी है।

2
3940 views