logo

श्री कुमावत समाज विकास संस्थानद्वारा रामलीला कलाकारों का सम्मान किया गया

श्याम पाराशर चोमू विधान सभा
चौमू रामलीला मंडल द्वारा आयोजित रामलीला मे श्री कुमावत समाज विकास संस्थान चोमू द्वारा इसमें भागीदारी निभाने वाले सभी कलाकारों का सम्मान स्वरूप प्रशांति पत्र एवं मोमेंटो देकर स्वागत किया गया आप को बता दे चोमू की चोपड मे रामलीला मण्डल द्वारा कई वर्षों से रामलीला का आयोजन किया जाता रहा ह आज कुमावत समाज विकास संस्थान के द्वारा रामलीला मे भाग ले रहे कलाकारों का सम्मान किया गया इस अवसर पर पार्षद महेंद्र कुमावत, द्वारका प्रसाद कोलूगरिया, अजीत बरवाल ,चेतन , धुंदरिया जिला महामंत्री ओबीसी प्रकोष्ठ जय सिंह कुमावत, मौजूद रहे एवं रामलीला मंडल चोमू को सम्मानित किया गया एवं आर्थिक सहयोग राशि 5100 भेंट की गई

18
5782 views