logo

तीनों खिलाड़ियों ने पूरे विद्यालय परिवार , अभिभावक , हिमाचल शिक्षा समिति व हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया

मंडी : विद्या भारती द्वारा आयोजित उत्तर क्षेत्र एथलेटिक्स खेलकूद समारोह जो की मानसा पंजाब में आयोजित किया गया ।। इसमें सरस्वती विद्या मंदिर तत्तापानी के तीन खिलाड़ी भैया बहनों ने हिमाचल प्रांत का प्रतिनिधित्व किया ।। उत्तर क्षेत्र एथलेटिक्स खेलकूद समारोह में पांच राज्य जिनमें पंजाब, हरियाणा, दिल्ली,जम्मू और कश्मीर एवं हिमाचल प्रदेश भाग लेते हैं ।। इस उत्तर क्षेत्र खेलकूद समारोह में हिमाचल प्रांत का प्रतिनिधित्व करते हुए किशोर वर्ग भाला फेंक में सरस्वती विद्या मंदिर तत्तापानी के जतिन शर्मा ने गोल्ड मेडल हासिल किया ।। अब जतिन शर्मा उत्तर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए अखिल भारतीय स्तर (National)एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता जो की सतना मध्य प्रदेश में खेली जाएगी के लिए चयन हुआ है ।। वहीं विद्यालय के अन्य खिलाड़ियों ने बाल वर्ग में चैतनया शर्मा ने चक्का फैंक में सिल्वर मेडल जीतकर द्वितीय स्थान हासिल किया तथा शिशु वर्ग में दिव्यांश ने ऊंची कूद में ब्रोंज मेडल जीतकर तृतीय स्थान हासिल किया ।। प्रधानाचार्या श्रीमती चंद्र प्रभा शर्मा ने तीनों खिलाड़ी भैया बहनों व उनके अभिभावकों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी है उन्होंने बताया कि भैया जतिन पिछले 3 वर्षों से लगातार अखिल भारतीय स्तर(National )की खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेता आया है ।। तीनों खिलाड़ियों ने पूरे विद्यालय परिवार , अभिभावक , हिमाचल शिक्षा समिति व हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया है ।। उन्होंने बताया कि विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान व हिमाचल शिक्षा समिति के मार्गदर्शन में संचालित विद्यालय बच्चों के सर्वांगीण विकास में आवश्यक भूमिका निभाते हैं।। सभी विकास में से एक विकास शारीरिक विकास है जो की खेलकूद के माध्यम से संभव है सभी बच्चों को इन खिलाड़ियों से प्रेरणा लेकर जीवन में आगे खेल के क्षेत्र में विद्यालय अपने क्षेत्र व प्रांत का नाम रोशन करने की प्रेरणा लेनी चाहिए ।। अंत में सभी आचार्य वर्ग व प्रबंध समिति के सदस्यों ने सभी खिलाड़ी भैया बहनों को शुभकामनाएं देते हुए आगामी अखिल भारतीय प्रतियोगिता के लिए चयन होने पर बधाई दी।।

3
1773 views