logo

बरेली आंवला/स्वास्थ्य विभाग एवं विकास विभाग के दिशा निर्देशों के बावजूद गांव में गंदगी का साम्राज्य व्याप्त है


बरेली आंवला/स्वास्थ्य विभाग एवं विकास विभाग के दिशा निर्देशों के बावजूद गांव में गंदगी का साम्राज्य व्याप्त है जिसके चलते मच्छरों के पनपने से गांव में डेंगू मलेरिया जैसे संचारी रोग फैलने की आशंका से ग्रामीण भयभीत है मझगवां विकास खंड के सभागार में 30 सितंबर को आयोजित ग्राम प्रधान ग्राम सचिव तथा पंचायत सहायकों की आपात बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी विश्रामसिंह तथा डीपीआरओ कमल किशोर ने ग्राम सचिवों को संबंधित ग्राम पंचायत में गांव की आबादी से 500 मीटर की दूरी तक डाले गए गोबर एवं कूड़े के ढेर तत्काल हटवाने गांव के आसपास झाड़ियां साफ कराने तथा तालाबों में खड़ी जलकुंभी तत्काल साफ क राने गांव की नालियों तथा गढ़ों में जल जमा न होने देने के निर्देश दिए थे साथ ही सप्ताह में दो बार गांव में फागिंग कराने मच्छर मारने वाली दवा का छिड़काव कराने को भी कहा था लेकिन खंड विकास अधिकारी हरसेंद्र सिंह एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत अभय सिंह की उदासीनता एवं घोर लापरवाही के चलते ग्राम प्रधानों के साथ ग्राम पंचायत सचिव तथा ग्राम प्रधानों एवं पंचायत सहायकों पर इन आदेशों का कोई असर नहीं पड़ा हालत यह है कि ग्राम पंचायत बचेरा ,राजपुर कला, खैलम देहजागीर, बरा सिरसा, गैनी, मोहलिया, बिहारीपुर, सहित दर्जनों गांव में आज भी गांव के पास तालाबों में लहलाहा रही जलकुंभी तथा झाड़ियां के अलावा गांव के आसपास डाले गए कूड़े और गोबरके ढे रो तथा गांव की गलियों की नालियों के नियमित सफाई न होने से उनमें पनप रहे मच्छर डेंगू मलेरिया जैसी संक्रामक बीमारियों को दावत दे रहे हैं यहां पर ऐसा भी नहीं कि अधिकारियों को इसकी जानकारी नहो अधिकारी भी सब कुछ जानते हुए जिला स्तरीय अधिकारियों के आदेशों को ठेंगा दिखा रहे हैंखंड विकास अधिकारी हषर्वेंद्र सिंह यादव ने इस संबंध में बताया की बुधवार को सभी ग्राम सचिवों की मीटिंग बुलाई गई है उन्हें ग्राम संबंधित ग्राम पंचायत पंचाय तो में तत्काल सफाई कराने के पुनः सख्त आदेश देकर ग्राम पंचायतो की सफाई कराई जाएगी

15
2680 views