logo

आगरा के रामलीला मैदान में रावण दहन की तयारी शुरू हुई

विश्व प्रसिद्ध महानगर आगरा मे रावण दहन की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं आगरा किले के पास स्थित रामलीला मैदान में ही रावण का दहन होता है कारीगरों द्वारा अलग-अलग हिस्से में रावण को तैयार किया जा रहा है काफी विशाल रूप मे रावण का पुतला तैयार करके दशहरे के दिन यहां रावण दहन होता है काफी भारी भीड़ एकत्रित होती है कुछ दिन पहले ही यहां राम बारात निकली थी जो कि काफी मशहूर है जहां दूर दराज से काफी आकर्षण झांकियां आती हैं

18
1022 views