logo

अपना दल एस ने बहुजन समाज के महानायक मां काशीराम जी का मनाया परिनिर्वाण दिवस । अर्पित की श्रद्धा सुमन

बहराइच।अपना दल एस बहराइच के तत्वाधान में बहुजन समाज के महानायक मां काशीराम जी का परिनिर्वाण दिवस अपना दल एस बहराइच के जिला कार्यालय झिंगहा घाट के पर माo गिरीश कुमार पटेल एडo जिला अध्यक्ष अपना दल एस बहराइच की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अर्जुन सिंह पटेल एडo (राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य )अपना दल एस ने कहा कि पंजाब प्रान्त के रोपण जनपद में जन्मे डी.आर.डी.ओ. मे वैज्ञानिक रहे कांशी राम साहब ने संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ अम्बेडकर की जयंती पर सार्वजनिक छुट्टी की मांग ना माने जाने पर वैज्ञानिक पद से इस्तीफा दिया और 1978में बाबा साहब के संघर्षों के बदौलत/आरक्षण के बदौलत नौकरी पाए लोगो का सगठन बामसेफ समाज के उत्पीड़न के मुद्दे पर दलित शोषित समाज संघर्ष समिति (DS-4) एवं 14अप्रैल 1984 राजनैतिक पार्टी B.S.P. का गठन किया ।
माoकाशीराम साहब ने नौकरी छोड़ते वक्त प्रण किया था की वर्ण व्यवस्था में सबसे निचले पायदान पर रखकर अस्पृश्य एवं अपमानित एवं उत्पीड़ित किए गए समाज को प्रदेश देश की शीर्ष कुर्सी पर जब तक नहीं बैठा दूंगा तब तक अपने पैतृक घर नहीं जाऊंगा ।काशीराम साहब न टूटने वाला ,ना बिकने वाला समाज बनाना चाहते थे और हजारों किलोमीटर की साइकिल यात्रा प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाकर यूपी की शीर्ष कुर्सी मुख्यमंत्री पर पहुंचने के साथ बीएसपी को कई प्रान्तो में स्थापित करने का कार्य करते हुए सवर्णों के इर्द गिर्द घूमती सत्ता केंद्र को दलित केंद्रित भूमिका दिलाई।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ओम प्रकाश पटेल काo प्रदेश महासचिव (बौद्धिक मंच) अपना दल एस ने कहा कि मान्यवर कांशीराम साहब ने बाबा साहब के निधन के पश्चात रिक्तिता आई थी अपने आंदोलन के जरिए हक- हंकूक स्वाभिमान सत्ता के जरिए दिलाने का काम किया ।

कार्यक्रम को अजीत साहू, आर. बी.चौधरी, महेश पटेल, मिराज अली, यासीन ,चंदन पटेल मलिक ने संबोधित किया ।
इस अवसर पर अनिल वर्मा, डॉ हरीश वर्मा, बृजेंद्र यादव, रामदयाल लोधी, राम मोहन पटेल, सत्येंद्र आदि उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का संचालन रामकुमार पटेल ने किया

38
6795 views