logo

कामधेनु सेना के सदस्य सुराणा ने घायल गौ माता को गांव वालो की मदद से खड़ा किया -सच की कलम ✍🏻 अजमेर

कामधेनु सेना के अजमेर जिला अध्यक्ष प्रदीप व्यास जी पिछले 15 सालो से लगातार गौ और जीव सेवा में अपना समय दे रहे है। उन्ही के साथ पिछले 3 साल से पीयूष सुराणा भी गौ माता एवम जीव सेवा में अपना योगदान दे रहे है। पीयूष सुराणा को जिला,राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर उनकी सेवा भावना को देखते हुए सम्मानित किया जा चुका है।
बोराज गांव की न्यू गोटा कॉलोनी के पास खाली प्लॉट में सुबह से ही गर्भवती गौ माता घायल अवस्था में थी। गांव वाले और उस गौ माता का मालिक भी वहां आ गए सभी मशकत कर रहे थे सुराणा भी शाम को 6 बजे वहां पहुंचे उन्होंने प्रदीप व्यास को कॉल कर जानकारी दी। सुराणा के साथ वहां के निवासियों ने कड़ी मशक्कत के बाद गौ माता को खड़ा किया और उसके बाद उसे अपने हाथों से सहलाया, पांव पर हल्के हाथों से मालिश की। पीयूष सुराणा और सभी की मदद से गौ मत तैयार हो गई और वो गौ माता चलकर अपने मालिक के घर गई। ये प्रेरणा कामधेनु टीम के प्रदीप व्यास से मिली और उनके साथ पिछले 3 साल से लगातार जीव सेवा कर रहे है पीयूष सुराणा।
इसी दिन अम्बे विहार बी के कोल नगर अजमेर में सांप निकला जिसे प्रदीप व्यास पीयूष सुराणा अन्य लोगो ने मिलकर पकड़ा और रेस्क्यू कर उसे छुड़वा दिया गया।

68
5391 views