बिजली विभाग ने की 10 लोगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, कई कनेक्शन काटे
बरहन/एत्मादपुर। तहसील एत्मादपुर के बरहन क्षेत्र में जैसे ही विजिलेंस टीम पहुंची तो हड़कंप मच गया। विद्युत चोरी करने वाले लोग अपने- अपने घरों से चोरी करने वाली केबलों को हटाने लग गए। कई गांव में विजिलेंस टीम ने छापा मारा। एसडीओ एत्मादपुर ने विजिलेंस टीम के साथ सभी विद्युत चोरों के घरों में चेकिंग अभियान चलाकर विद्युत चोरी पकड़ी। गांव नगला धीर में लगभग एक दर्जन से ज्यादा लोग विद्युत चोरी में पकड़े गए। मद्दे रोड पर बरहन में भी चेकिंग अभियान चलाया गया। कुछ घरों में विद्युत चोरी में लोग पकड़े गए जिनके खिलाफ विद्युत विभाग मुकदमा दर्ज कार्यवाही शुरू कर दी।
• बिजली विभाग ने की 10 लोगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, कई कनेक्शन काटे
दरअसल विद्युत इंजीनियर अरविंद कुमार पांडे अधीक्षण अभियंता फतेहाबाद के विशेष निर्देश पर इंजीनियर मनोज कुमार अधिशासी अभियंता एत्मादपुर निदेर्शानुसार उपखंड अधिकारी धर्मेंद्र कुमार राजपूत ने अपने अवर अभियंता इंजीनियर संत कुमार एवं इंजीनियर हरवीर सिंह के साथ विभागीय परिवर्तन दल के प्रभारी राजेश कुमार मीणा, सब इंस्पेक्टर सूरजपाल सिंह, अवर अभियंता संगम चौरसिया के द्वारा विभागीय पोर्टल पर आई हुई बिजली
चोरी की शिकायतों का औचक निरीक्षण बरहन एवं ग्राम नगला धीर में किया गया। जिसमें प्रदीप, पवन, सुधाकर त्यागी, नीरज, महेश, तारा सिंह, जावेद अली, लालाराम एवं अन्य 10 लोगों को अपने परिसर पर स्थापित मीटर को आने वाली केवल में कट कर अथवा एक अलग से केवल
डालकर पर परिसर पर स्थापित मीटर को बाईपास कर अनाधिकृत रूप से विद्युत का उपयोग करते हुए पाए जाने पर अवर अभियंता संगम लाल चौरसिया के द्वारा एंटी थेफ्ट थाना कमला नगर में प्राथमिक की दर्ज कराई है। उक्त के अतिरिक्त टीम के द्वारा 44 नग विद्युत उपभोक्ताओं पर