*नानपारा के युवक ने कि मोहम्मद साहब पर अभद्र टिप्पणी, सड़क पर उतर आए लोग*
*रिपोर्ट- शहाबुद्दीन खान*
नानपारा बहराइच - नानपारा में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले के विरुद्ध गिरफ्तारी की मांग कस्बे में मुस्लिम समुदाय के लोगों में फैला आक्रोश। भारी संख्या में पुलिस बल व प्रशासनिक अधिकारी गढ़ मौजूद।
आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर मुस्लिम समाज हुआ गुस्सा घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ पवित्र मोहन त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी नानपारा प्रद्युमन सिंह, एसडीएम नानपारा अश्विनी कुमार पांडे, तहसीलदार नानपारा नायब तहसीलदार, प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज प्रभारी निरीक्षक रुपैडिहा सहित तीन थानों की फोर्स ने कस्बे में किया फ्लेग मार्च,,
आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले युवक जय रस्तोगी पुत्र महेंद्र निवासी गांधी पार्क नानपारा के विरुद्ध मुकदमा किया गया पंजीकृत
धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने वाले युवक पर प्रशासन ने कार्यवाही करने का आश्वासन दिया,, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, डॉ पवित्र मोहन त्रिपाठी व उपजिलाधिकारी नानपारा अश्वनी पांडेय, पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा प्रद्युमन सिंह व प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नानपारा प्रदीप कुमार सिंह ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। शहर में धारा 144 लगा दी गई है।
लोगों को बताया गया है की भेदभाव की भावना को छोड़िए सभी लोग अपने-अपने घरों शांतिपूर्वक जाएं धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वालो पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।
फिलहाल प्रशासन और पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है। इस मौके पर एडिशनल एसपी ग्रामीण ने बताया कि धार्मिक उत्पाद फैलाने तथा सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में आरोपी के ऊपर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है, शीघ्र ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी। इस मौके पर एसडीएम नानपारा अश्वनी कुमार पांडे, तहसीलदार नानपारा नायब तहसीलदार नानपारा थाना नवाबगंज प्रभारी निरीक्षक, तथा थाना रुपैडिहा के प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह पुलिस कर्मियों सहित कस्बे में फ्लैग मार्च कर आम लोगों को सुरक्षा का कराया एहसास। वहीं दूसरे दिन जनपद बहराइच पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बताया के नानपारा में जो घटना हुई जिस वायरल पोस्ट की बात की जा रही थी जिसमें समुदाय विशेष पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। उसमें अभियोग पंजीकृत कर लिया गया था और उसमें अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन जो कल कानून व्यवस्था बिगड़ने की कोशिश की गई है उसको भी बहुत गंभीरता से लिया गया है जो हमारे पास सारे साक्ष्य वीडियो उपलब्ध हैं उसमें से लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध भी ठोस कार्रवाई की जाएगी।और सभी धर्म के लोगों से अपील की आप लोग आपसी शांति बनाए रखें।