महाकाली मंदिर परिसर में नवरात्रि के पांचवें दिन हुआ भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन।सवा लाख अधिक दीपो से जगमगाया मंदिर परिसर
सिद्धार्थनगर::डुमरियागंज क्षेत्र के गालापुर में ऐतिहासिक शक्ति पीठ महाकाली मंदिर परिसर में नवरात्रि के पांचवें दिन हुआ भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन। सवा लाख अधिक दीपो से जगमगाया मंदिर परिसर।
कार्यक्रम में आयोजक हियुवा प्रदेश प्रभारी व पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंग, कपिलवस्तु विधायक श्याम धनी राही, कमिश्नर अखिलेश सिंह,SDM डॉ.संजीव दीक्षित BDO अमित सिंह समेत भारी संख्या में भक्त कार्यक्रम में रहे मौजूद।