logo

Navratri Garba night 2024 Bhilwara Rajasthan #श्री महेश बचत एवं साख समिति

श्री महेश बचत एवं साख समिति के गरबा डांडिया रास रामेश्वरम में आयोजीत हुआ

श्री महेश बचत एवं साख समिति के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय गरबा रास का आयोजन रामेश्वरम में किया जा रहा है सयोजक शांति लाल डाड व मीडिया प्रभारी प्रितेश जैथलिया ने बताया कि तीन दिवसीय गरबा का आयोजन किया जा रहा है जिंसमे पूरे समाज मे उत्साह का मौहोल बना हुआ है। गरबा डांडिया रास का आयोजन लाइव बैंड पर किया जा रहा है अध्यक्ष संदीप लड्ढा व मंत्री नारायण लाहोटी ने बताया की बच्चो,महिला,युवतियों,लड़को,ओपन गरबा राउंड हुआ जिंसमे 20 जनों को सिल्वर कोइन दिया गया। कोर्डिनेटर सुधा चांडक ने बताया की ओपन राउंड मे बेस्ट ग्रुप गरबा को 2100/- का इनाम दिया गया । महिला अध्यक्ष रीना डाड व महिला मंत्री अनीता सोमानी ने बताया कि इस मौके पर हरीश पोरवाल राजेंद्र कालिया,दिनेश सोमानी,भागचंद सोमानी,सत्यनारायण मूंदड़ा,महावीर लड्डा,अभिषेक सोमानी महेश डाड मोजुद रहे।

159
6054 views