logo

"स्मृति कार्यक्रम त्रिवेणी द्वितीय हुआ संपन्न" संगीत संध्या का किया गया आयोजन.....

झालावाड़, 07 अक्टूबर, श्री साहित्य संगीत कला मंच झालावाड़, के तत्वाधान में स्मृति कार्यक्रम त्रिवेणी के अंतर्गत संगीत संध्या का आयोजन हाउसिंग बोर्ड झालावाड़ स्थित श्रमाश्रय में संपन्न हुआ l
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ चैतन्य जी शर्मा "चेतन" द्वारा की गई संगीत संध्या के दौरान पधारे सभी अतिथियों का पंचशील दुपट्टा पहना कर सम्मान किया गया l स्मृति कार्यक्रम त्रिवेणी के माध्यम से संगीत संध्या का कार्यक्रम सफल रहा l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चैतन्य जी शर्मा "चेतन" विशिष्ट अतिथि कवि साहित्य समीक्षक,कृष्ण सिंह जी हाडा रहे l
कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत,समाजसेवी,विदुषी, माननीय श्रीमती रामकन्या चंद्रसेना ने की,वहीं मंच का संचालन धनीराम समर्थ जी के द्वारा किया गया l कार्यक्रम में आमंत्रित सभी के द्वारा विभिन्न प्रस्तुतियां दी गई l
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित चैतन्य जी शर्मा "चेतन" ने
"भावनाएं बह गई वेदना बनकर,
कामनाएं बुझ गई वंदना बनकर,,
विशिष्ट प्रस्तुति के माध्यम से सभी को भाव विभोर कर दिया l विशिष्ट अतिथि (कवि,एवं साहित्य समीक्षक) कृष्ण सिंह जी हाडा के द्वारा मनमोहक काव्य रचना "आंखों में सावन महका हुआ है,
यादों का गुलशन महका हुआ है,,
के माध्यम से स्मृति के वर्तमान पटल को बड़ी खूबसूरती के साथ रखा,मंच का संचालन कर रहे वरिष्ठ ग़ज़लकार धनीराम जी समर्थ के द्वारा "
में तो हवा हूं ,किस तरह पहरा लगाओगे.... गजल प्रस्तुत की गई, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही विदुषी श्रीमती रामकन्या चंद्रसेना जी के द्वारा
"बेगा आवोने, लेके चुनर म्हारे मायड़ रा जाया....सुंदर लोकगीत प्रस्तुत किया गया l वही झालावाड़ के चर्चित सिंगर असलम खान जी के द्वारा
"मेरे महबूब कयामत होगी"
"घुंघरू की तरह बजता ही रहा हूं मैं...... जैसे हिंदी फिल्मी गीतों की सुरमई प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया एवं झालरापाटन के सोहन शाक्य के द्वारा अपनी काव्य रचना
"पन्ना वक्त की किताब का एक और पलटा,
पर न हुई पूरी प्रीत की पतिया तुम्हारी..... पढ़ी गई,तथा वयोवृद्ध कैलाश जी व्यास के द्वारा "गीत अगर सुन ले जो,एक नगमा हुजूरे यार लाया हूं.....गीत पेश किया गया l दुर्गेश कोली, जुगराज सिंह नसीराबाद वाले आदि श्रोताओं ने संगीत संध्या का आनंद लिया,कार्यक्रम के अंत में राधेश्वर शाक्य के द्वारा सभी अतिथियों एवं आगंतुकों का आभार व्यक्त किया गया l

49
3350 views