logo

नशे के आदि युवकों ने दिया लूट की घटना को अंजाम कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार



दिनांक 04/10/2024 को शिकायतकर्ता थापा सिंह पुत्र श्री हरकु सिंह निवासी- ग्राम गांगरोऊ तहसील कालसी जनपद देहरादून ने थाने में एक प्रार्थना पत्र कि उस दिन समय लगभग 13.00 बजे दोपहर में अमर स्वीट शॉप के पास वादी को कुछ अज्ञात लड़कों द्वारा बहाने से अपने साथ ले जाकर जोर जबरदस्ती कर अमर स्वीट शॉप के पास गली में ले जाकर 40 हजार रुपये व एक मोबाइल फोन छीनकर ले गए। प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली विकासनगर पर धारा 304 bns मे अभियोग पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 सन्दीप पंवार के सुपुर्द की गयी थी।

घटना की गम्भीरता को देखते हुए घटना घटना के अनावरण व अभियुक्तो की तलाश हेतु *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय* के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय व क्षेत्राधिकारी विकासनगर महोदय के निकट पर्यवेक्षक में प्रभारी निरीक्षक विकासनगर द्वारा एक टीम का गठन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । अनावरण हेतु अभियुक्तगण के हुलिए व घटनास्थल के आस पास के कैमरे चेक किए गए पतारसी, सुरागरसी की गई।

दिनाक 07.10.2024 को गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर *03 अभियुक्तगण*
1-फारूक पुत्र शाहिद निवासी पुल नंबर 1 विकास नगर उम्र 22 वर्ष
2- बिलाल पुत्र मासूम निवासी पहाड़ी गाड़ी मुस्लिम बस्ती विकास नगर उम्र 21 वर्ष
3-आवेश पुत्र शाहिद निवासी पुल नंबर 1 थाना विकास नगर उम्र 20 वर्ष
को *लूट के ₹15000 तथा लूटे गए मोबाइल फोन* के साथ नंबर 1 व नंबर 2 पुल के बीच शक्ति नहर से गिरफ्तार किया गया।

👉आपराधिक इतिहास
अभियुक्त फारूक
1. मुकदमा अपराध संख्या 32/ 23 धारा 25/4 आर्म्स एक्
2. मुकदमा पर संख्या 428/ 22 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट

👉अभियुक्त बिलाल
1. मुकदमा अपराध संख्या 185 /23 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट

👉पुलिस टीम
1-उ0नि0 सन्दीप पंवार थाना विकासनगर
2-उ0नि0 विनय मित्तल थाना विकासनगर
3-कानि0 अनिल सलार थाना विकासनगर
4-कानि0 बीर सिह थाना विकासनगर
5-कानि0 रितिक थाना विकासनगर

101
3791 views