logo

नशा तस्करों की करोड़ों रुपए की प्रापर्टी को सीज किया गया है। इस संबंध में एस.एस.पी बटाला कार्यालय

(एसके महाजन )बटाला पुलिस द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध सख्त रुख अपनाया गया है और पुलिस द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई करते हुए उनको सलाखों के पीछे बंद किया जा रहा है। इसी श्रृंखला के तहत आज बटाला पुलिस द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में नशा तस्करों की करोड़ों रुपए की प्रापर्टी को सीज किया गया है। इस संबंध में एस.एस.पी बटाला कार्यालय में की गई प्रैस कान्फ्रैंस को संबोधित करते हुए एस.पी इनवैस्टरीगेशन गुरप्रताप सिंह सहोता ने कहा कि पंजाब सरकार के दिशा निर्देशों के तहत नशों के खात्मे और नशा बेचने वालों द्वारा नशा बेच कर बनाई गई जायदादों को जब्त करने संबंधी पुलिस प्रशासन द्वारा विशेष मुहिम चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान और डी.जी.पी पंजाग गौरव यादव के दिशा निर्देशों के तहत आज बटाला पुलिस द्वारा 8 नशा तस्करों की कुल 6 करोड़ 67 लाख 61 हजार 600 रुपए की प्रापर्टी को सीज किया गया है। उन्होंने कहा कि इन नशा तस्करों में लखविन्द्र सिंह पुत्र गुलजार सिंह निवासी उमरेवाल की 12 लाख 95 हजार रुपए की प्रापर्टी, जगदीप सिंह उर्फ जग्गा पुत्र रिंपूजीत सिंह और कुलविन्द्र कौर पत्नी जगदीप सिंह निवासी उमरेवाल-अकरपुरा की 28 लाख 19 हजार 100 रुपए की प्रापर्टी को सीज किया गया है। उन्होंने कहा कि इन तीनों के विरुद्ध थाना किला सिंह में एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत केस दर्ज थे। इसी तरह गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी पुत्र कश्मीर सिंह निवासी कोटली सूरत मल्ली जिसके विरद्ध थाना सदर में एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत केस दर्ज था, उसकी 1 करोड़ 95 लाख, 22 हजार 500 रुपए की प्रापर्टी को सीज किया गया है। इसी तरह गुरजंट सिंह पुत्र लेट गुरमुख सिंह निवासी कोठे जिसके विरुद्ध थाना घणिए-के-बांगर में एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत केस दर्ज था, उसकी 36 लाख 24 हजार रुपए की प्रापर्टी को सीज किया गया है। इसके साथ ही राजन पुत्र विपन कुमार निवासी डोला नंगल, खजूरी गेट बटाला की 25 लाख रुपए की प्रापर्टी, सावन शर्मा पुत्र प्रदीप कुमार निवासी कपूरी गेट अटारिया मोहल्ला बटाला की 20 लाख 85 हजार रुपए की प्रापर्टी और दीपक शर्मा पुत्र मोहन लाल शर्मा निवासी ओला मोहल्ला बटाला की 23 लाख रुपए की प्रापर्टी को सीज कर दिया गया है और इन तीनों के विरुद्ध थाना सिटी में एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत केस दर्ज था

13
990 views