logo

आम आदमी पार्टी का सदस्यता व पद वितरण कार्यक्रम

उन्नाव।  सफीपुर विधानसभा के हैदराबाद ग्राम में ज़िला अध्यक्ष अकमल जुनेद आम आम आदमी पार्टी यूथ की अध्यक्षता में सदस्यता व पद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका संचालन जुनेद अंसारी ज़िला सचिव  ने किया।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हर्ष प्रताप सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष यूथ मौजूद रहे, जिनका स्वागत माला पहना कर बशीर,शमशुद्दीन,उस्मान,इदरीस जी ने किया।  

इस मौके पर जुनेद अंसारी को जिला सचिव के पद पर मनोनीत किया गया। वही मुख्य अतिथि हर्ष प्रताप सिंह जी ने जनता को संबोधित किया व कहा कि उत्तर प्रदेश में गुंडागर्दी,महिला उत्पीड़न, चरम पर है व स्मार्ट मीटर की जगह स्पीड मीटर लगा के जनता को ठगा जा रहा है।  अपराधी खुले आम घूम रहे है। महिलाओं का शोषण व बलात्कार की घटनाएं रोज़ सुनने में आ रही है , वर्तमान सरकार इन सब को रोकने में पूर्ण रूप से विफल साबित को चुकी है।। बैठक में मुख्य रूप से अंशुल शुक्ला ज़िला महासचिव यूथ, शानू,नदीम,नफीस,अल्ताफ,अर्सलान, जलालुद्दीन आदि लोग शामिल रहे।



249
15098 views
  
73 shares