नागरिक पुलिस सन्तकबीर नगर, रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बस्ती एवं जीआरपी बस्ती की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए रेलवे ट्रैक पर साईकिल रखने के मामले में अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर 'श्री सत्यजीत गुप्ता, वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ 'श्री चन्द्रमोहन मिश्र, पुलिस अधीक्षक रेलवे गोरखपुर सन्दीप कुमार मीना' के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक सन्तकबीर नगर " सुशील कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद श्री अजीत सिंह चौहान, सहायक सुरक्षा आयुक्त गोरखपुर 'श्री राजीव कुमार उपाध्याय एवं पुलिस उपाधीक्षक रेलवे "श्री वी. के. सिंह के मार्गदर्शन में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बस्ती पर पंजीकृत मु0अ0सं0 749/24 अन्तर्गत धारा 174, 153 रेल अधिनियम सरकार बनाम अज्ञात की घटना का सफल अनावरण करते हुए मुखबीरी सूचना के आधार पर प्रवीन चौहान पुत्र रामनाथ चौहान ग्राम व पोस्ट-सिंहौरा, थाना-बेलघाट, जिला-गोरखपुर हाल पता मुकाम खलीलाबाद गोशमण्डी उत्तरी टोला
बाजार सन्तकबीर नगर को गिरफ्तार किया गया। "संक्षिप्त विवरण विदित हो कि दिनांक 05.10.2024 को खलीलाबाद एवं मगहर रेलवे स्टेशन के मध्य
रेलवे ट्रैक पर किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा साईकिल रखने के कारण गाड़ी संख्या 19410 अप साबरमती एक्सप्रेस (गोरखपुर से साबरमती) के इन्जन से टकराने की घटना पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बस्ती पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 749/24 अन्तर्गत धारा 174, 153 रेल अधिनियम सरकार बनाम अज्ञात दिनांक 05.10.2024 के उद्भेदन हेतु एक संयुक्त टीम नागरिक पुलिस सन्तकबीर नगर, रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बस्ती एवं जीआरपी बस्ती की गठित की गई। जिसके क्रम में आज दिनांक 08.10.2024 को संयुक्त टीम को मुखबिरी सूचना प्राप्त हुई कि 05 अक्टूबर को जिस व्यक्ति के द्वारा रेलवे ट्रैक पर सायकिल रखी गई थी। वह उसी स्थान पर कुछ तलाश कर रहा है। सूचना पाकर संयुक्त टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि एक व्यक्ति खलीलाबाद पुरानी सब्जी मण्डी के पास से गुजरने वाले रेलवे ट्रैक पर झाड़ियों में एवं रेलवे ट्रैक के नजदीक कुछ ढूंढ़ रहा है। जिसे टोका-रोका गया तो कुछ घबड़ा गया। विश्वास में लेकर पुछताछ की गई तो बताया कि साहब हम शराब के नशे के आदी हैं। इसी 05 तारीख को मैंने एक
साईकिल सवेरे ही ट्रेन के आगे रख दिया था कि दो टुकड़े में हो जाएगी तो मैं उसे बेंच दूँगा। उसी को ढूंढ़ने आया हूँ,
पूछने पर अपना नाम प्रवीन चौहान पुत्र रामनाथ चौहान ग्राम व पोस्ट-सिंहौरा, थाना-बेलघाट, जिला-गोरखपुर हाल
पता मुकाम खलीलाबाद गोशमण्डी उत्तरी टोला बाजार सन्तकबीर नगर। मामला उपरोक्त में संलिप्तता का इत्मिनान
होने पर संयुक्त टीम के द्वारा उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी अमल में लायी गयी।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
प्रवीन चौहान पुत्र रामनाथ चौहान ग्राम व पोस्ट-सिंहौरा, थाना-बेलघाट, जिला-गोरखपुर हाल पता मुकाम खलीलाबाद गोशमण्डी उत्तरी टोला बाजार सन्तकबीर नगर।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण
1. उ0नि0 श्री एस०के० शर्मा, स०उ०नि० श्री मजहरुल हक अंसारी, का० अखिलेश कुमार यादव रेलवे सुरक्षा बल
पोस्ट बस्ती।
2. उ0नि0 मनोज यादव चौकी प्रभारी खलीलाबाद रेलवे स्टेशन, हे0का0 मुकेश कुमार जीआरपी बस्ती।
3. उ0नि0 श्री ललित कान्त चौकी प्रभारी बरदहिया मय पुलिस बल ।