logo

वन विभाग के घोटाले की जांच

माननीय मुख्य वन संरक्षण विभाग अध्यक्ष लखनऊ उत्तर प्रदेश महोदय अवगत कराना है कि मिर्जापुर वन विभाग में मिर्जापुर रेंज के अवैध घोटाले की जांच आपके द्वारा टीम गठित कर जांच हेतु दिनांक 7. 10 2024 को एके कश्यप डीयफो मिर्जापुर आए और मुझेसे मोबाइल से वार्ता के पश्चात इन्होंने दिनांक 8.10.2024 24 को हमें पुतलीघर गेस्ट हाउस मिर्जापुर में आने को कहा मैं वहां सुबह 10:00 बजे पुतलीघर पहुंच गया मैं बाहर बैठा था मुझे 11:00 बजे अंदर बुलाये और उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे जांच के लिए विषय में कुछ वार्ता किया उसके बाद उन्होंने कहा सादा पेपर देकर इसमें आप अपना हस्ताक्षर कर दीजिए और मैं जांच कर लूंगा इतने में मैंने कहा चलिए स्थल जांच कर लीजिए तो उन्होंने कहा जो तुम्हारा पैसा खर्च हुआ है मैं उससे कहीं ज्यादा आपको दिलवा दे रहा हूं₹200000 दिलवाने के लिए कहा इतने में मैं वहां से क्या कहा कि आप जांच करने आए हो तो जांच करिए नहीं तो मैं जा रहा हूं इसकी शिकायत में ऊपर करूंगा महोदय से अनुरोध है कि इस घोटाले की जांच स्वयं स्पष्ट करवाइए गा ।

0
238 views