logo

फरीदपुर में महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव शोभायात्रा को बड़े धूमधाम से निकाली गई

फरीदपुर (बरेली)| विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी फरीदपुर में अग्रवाल समाज के द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती शोभायात्रा को नगर के विभिन्न मार्गों से निकल गई जिसमें बैंड बाजों के साथ सबसे आगे घोड़े पर सवार शहर कोतवाल, भारत माता की झांकी, राधा कृष्ण, माता दुर्गा, राम दरबार हनुमान जी, वीणा वादक सरस्वती माता, शंकर पार्वती एवं सुदामा जी की मनमोहक झांकियां थी।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री संजीव अग्रवाल विधायक कैंट बरेली ने मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मान एवं शील्ड देकर सम्मानित किया
अग्रवाल सभा (रजिस्टर्ड)फरीदपुर प्रबंधन कमेटी आयोजकों ने बताया की इस बार महाराजा अग्रसेन जयंती शोभायात्रा विगत वर्षों के भांति बड़े ही धूमधाम से निकली गई जिसमें अपराहन 1:00 बजे से हवन एवं पूजन पूर्ण आहुति के बाद लगभग 2:00 बजे से अग्रवाल सभा भवन साहूकारा सराय से सबसे आगे घोड़े पर सवार सेनापति के पीछे 18 घोड़े पर अग्रवाल समाज के गोत्र स्वरूप कों घोड़े पर सवार होकर एवं तमाम विभिन्न प्रकार की अत्यंत आकर्षक झांकिया बैंड बाजो ढोल नगाड़ों के साथ नगर भ्रमण में गणमान्यजन लोग एवं महिलाएं बच्चों के साथ मोहल्ला साहूकारा, बक्सरिया, स्टेशन रोड, भारत माता मंदिर से वापस लौटकर में मेंन रोड होती हुई सत्संग भवन आश्रम से वापस सराफा बाजार से निकलकर अपने गंतव्य अग्रवाल सभा भवन समापन किया इस शोभा यात्रा में सबसे मुख्य आकर्षण का केंद्र महाराजा अग्रसेन जी की पीतल की प्रतिमा होगी |अग्रसेन जी के सिंहासन पर पूजन पद्धति को कराने वाले दीपू अग्रवाल होंगे | जिसके बाद सायं 7:00 बजे मेघावी छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा जिसमें पुरस्कार वितरण के बाद भोजन प्रसादी की भी व्यवस्था की गई है|
इस कार्यक्रम एवं शोभायात्रा के आयोजको में प्रतुल अग्रवाल (अध्यक्ष) विकास अग्रवाल चंदा महामंत्री, प्रतीक सिंगल कोषाध्यक्ष, दीपू अग्रवाल कार्यक्रम संयोजक, मोहित अग्रवाल जनरेटर,अनुज सिंगल मेडिकल, नितिन अग्रवाल लोहा तुषार अग्रवाल सचिन अग्रवाल, सुधीर भाई जी, सर्वेश अग्रवाल बबलू, अवधेश अग्रवाल, सुबोध अग्रवाल, आतिश अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, कौशल कुमार कौशल किशोर , ध्रुव अग्रवाल, हार्दिक अग्रवाल, सतीश भाई जी तथा अग्रवाल समाज के सभी अगर बंधु मौजूद थे

27
1473 views