logo

लकड़ी माफिया रातों-रात काट रहे आम के हरे भरे बाग


जनपद हापुड़
गढ़मुक्तेश्वर के बहादुरगढ़ में थाना क्षेत्र के अंतर्गत लकड़ी माफिया काट रहे रातों-रात आम के हरे-भरे बाग लकड़ी माफियाओं के दिन प्रतिदिन हो रहे हौसले बुलंद लकड़ी माफियाओं को नहीं है प्रशासन का कोई भी खौफ हरे भरे बाग इसीलिए वन विभाग अधिकारी नहीं करते कोई ठोस कार्रवाई जल्द ही प्रतिबंधित पेड़ कार्यवाही के नाम पर करते हैं अधिकारी खानापूर्ती इन लकड़ी माफिया के खिलाफ अगर कोई पत्रकार खबर निकलता है तो यह उसे पत्रकार को झूठ रंगदारी के केस में शान द्वारा फसाने की धमकी देते है अगर कोई पत्रकार इनके हरे पेड़ काटते हुए वीडियो बनाने को रात में बाग में पहुंच जाए तो उसके साथ मारपीट भी कर देते हैं
जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा को अब इनके खिलाफ वन विभाग के बड़े अधिकारियों से कार्रवाई करनी चाहिए तभी जाकर हरे पेड़ों के बाग़ की कटाई पर अंकुश लग सकेगा।।


10
2218 views