logo

श्री सार्वजनिक गणेश मंदिर विवेकानंद नगर, कामठी मे समाज भवन हेतु 65.00 लाख रु निधी वैशिष्ट्यपुर्ण योजना के अंतर्गत मंजुरी प्राप्त हुई

आज दिनांक 7 ऑक्टोबर को कामठी जिल्हा नागपूर (महा) के श्री सार्वजनिक गणेश मंदिर विवेकानंद नगर, कामठी मे समाज भवन हेतु 65.00 लाख रु निधी वैशिष्ट्यपुर्ण योजना के अंतर्गत मंजुरी प्राप्त हुई जिसके लिये मा.श्री.चंद्रशेखरजी बावनकुळे साहब, मा.आ. टेकचंदजी सावरकर, मा.श्री.अजयजी अग्रवाल ईनका धन्यवाद माना गया. ईस धन्यवाद कार्यक्रम मे विशेष रूप से श्री राजेशजी खंडेलवाल, श्री कपिलजी गायधने, श्री पंकजजी वर्मा, श्री चंद्रशेखरजी तुप्पट, श्री विजयजी कोंडुलवार, श्री मंगेशजी यादव उपस्थित थे ।
श्री सार्वजनिक गणेश मंदिर समिती के सभी पदाधिकारी, मंदिर परिसर के सभी गणेशभक्त तथा महिलाओ का कार्यक्रम को सफल बनाने हेतू विशेष सहभाग रहा

30
5451 views