logo

अंबरनाथ शिवमंदिर में कोई भी ट्रस्टी या पुजारी की नियुक्ति नही : भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग।

अंबरनाथ के प्रसिद्व अम्बरेश्वर शिवमंदिर जो भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के अधीनस्थ आता है, उल्हासनगर के हिराली फाउंडेशन की अध्यक्षा और एडवोकेट सरिता खानचंदानी द्वारा आरटीआई के तहत जानकारी मांगने पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग, मुंबई मंडल द्वारा यह बताया गया है कि अंबरनाथ शिवमंदिर में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग द्वारा कोई भी ट्रस्टी या पुजारी की नियुक्ति नही की गई है।

परंतु रोज़मर्रा की आरती, भजन पुजन या महाशिवरात्रि तथा अन्य त्योहारों के दौरान शिवमंदिर के प्रांगण में पंडाल और सिंहासन लगाकर जमावड़ा लगाया जाता रहा है, साथ ही बड़े बड़े बैनरों और विज्ञापनों द्वारा प्रकाशित किया जाता रहा है कि शिवमंदिर के पुजारी और ट्रस्टी है, और यह किसी निजी संस्था या व्यक्ति के अधीनस्थ चलता रहा है।

ऐसे में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की यह विफलता नज़र आती है की 970 साल पुराने इतने पवित्र और संवेदनशील स्थान पर पुरातत्व विभाग का ध्यान नहीं और इस बात की जांच होनी चाहिए, ऐसी मांग भी एडवोकेट सरिता खानचंदानी द्वारा की जा रही है।

16
141 views