logo

बिजली के खंभे से टकराकर मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल नहीं पहुंची एंबुलेंस राहगीर बना मददगार

संभल। रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव व्योरा के नजदीक एक मोटरसाइकिल सवार जो बहजोई की ओर से रजपुरा की ओर जा रहा था तभी तीव्र मोड़ आने पर मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ गया और मोड पर लगे बिजली के खंभे से जा टकरा गया और गंभीर रूप से घायल हो गया
बहजोई थाना क्षेत्र के गाँव खजरा खाकम निवासी नेम सिंह पुत्र भोपी उम्र 35 अपने गाँव से अपनी भांजी ऊषा पत्नी भूरे उम्र 25 तथा बेटी पूनम उम्र 7 तथा एक बेटा मोहित उम्र 5 को रजपुरा थाना क्षेत्र के गाँव रामपुर मोहकम उसकी ससुराल छोड़ने के लिए बहजोई की ओर से रजपुरा की ओर जाते समय रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव व्योरा के समीप तीव्र मोड आने के कारण मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ गया और मोटरसाइकिल सामने लगे बिजली के खंभे से जा टकराई और बिजली के खंभे से टकराने से मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया तथा भाजी और उसकी बेटी तथा बेटा बाल बाल बच गए तथा उन्हें भी मामूली चोटे आई वही रास्ते से निकाल कर जा रहे राहगीर पिंकू कुशवाह निवासी धनारी की निगाह जब घायल पर पड़ी तो पिंकू कुशवाहा ने पीड़ित की मदद करते हुए मौक़े से डायल 108 को बार-बार कॉल किया लेकिन मौक़े पर डायल 108 एंबुलेंस नहीं पहुंची इसके बाद युवक की हालत और ज्यादा बिगड़ने लगी तो पिंकू कुशवाहा ने देरी ना करते हुए रास्ते से निकाल कर जा रहे एक ई रिक्शा को रुकवाया तो ई रिक्शा चालक ने भी पिंकू कुशवाहा तथा घायल युवक की मदद करते हुए सभी घायलों को रजपुरा के सीएससी मैं भर्ती कराया तथा परिजनों को सूचना दी सूचना मिलते ही मौके पर परिजन तथा रिश्तेदार भी पहुंच गए तथा घायल युवक की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया

4
1194 views