*राजगढ़ जिले के सभी शराब ठेकेदार पानी मिलाकर सरकार द्वारा निर्धारित रेट से अधिक रेट में बेचकर शराब प्रेमियों को खुलेआम लूटते है*
*राजगढ़ जिले के सभी शराब ठेकेदार पानी मिलाकर सरकार द्वारा निर्धारित रेट से अधिक रेट में बेचकर शराब प्रेमियों को खुलेआम लूटते है**क्षेत्र के सभी शराब ठेकेदारो के द्वारा अधिक रेट पर शराब बेचकर शराब प्रेमियों के साथ किया जा रहा हैं धोखा जिला आबकारी अधिकारी और आबकारी निरीक्षक पूजा वर्मा नहीं उठाती है पत्रकारों का फोन**शासन द्वारा निर्धारित दर से ज़्यादा पैसे लेकर सरकारी लाइसेंसी दुकान से शराब बेची जा रही है शिकायत पर कोई सुनने वाला नहीं और नही कोई कार्यवाही करने वाला है जिससे अब शराब पीने वाले भी शिकायत कर थक चुके हैं राजगढ़ जिले की किसी भी शराब दुकानों में शराब कारोबारियों ने शराब दुकान पर बेचे जाने वाली सभी ब्रांड की रेट लिस्ट नहीं लगाई है**इस बात की जानकारी आबकारी अधिकारी को भी है लेकिन वह मौन धारण कर बैठे हैं वहीं दूसरी ओर जिले में आबकारी अधिकारी को शराब कारोबारी का सबसे बड़ा रहनुमा बताया जा रहा है**हम न शराब पीने वालो का समर्थन करते है और ना ही उन्हें बढ़ावा दे रहे है क्योंकि शराब पीना और उसे समर्थन करना दोनो सेहद और समाज के लिए हानिकारक है**लेकिन इस तरह सरकारी शराब दुकान से लूट मचाने वाले को छूट भी नही दि जाना चाहिए क्योंकि गलत तो आखिर गलत है इस पूरे मामले में सबसे बड़े दुर्भाग्य कि बात ये है की शासन द्वारा संचालित ठेके की दुकानों में खुलेआम 20 से 50 रुपए की अतिरिक्त वसूली शराब दुकान के सेल्समैन द्वारा की जाती है**यह पूरा खेल सिस्टम की नाकामियों का ही नतीजा है हालात तो यही बयां कर रहे हैं कि आबकारी अधिकारी की मोन सुकृति पर ही पूरे जिले में सरकार द्वारा निर्धारित रेट से अधिक रेट पर शराब बेची जाती हैं**जब इस संबंध में जिला आबकारी अधिकारी लाखन सिंह ठाकुर आबकारी निरीक्षक पूजा वर्मा से फोन पर शिकायत करना चाहा तो दोनों के द्वारा फोन उठाना उचित नहीं समझा जिससे इस बात को स्पष्ट माना जा सकता है कि इन दोनों अधिकारियों की मौत स्वीकृति के कारण ही शराब ठेकेदार जबरदस्त तरीके से शराब प्रेमियों से आवेध वसूली करते हैं*ठेकेदार के निर्देश पर सेल्समैन क्वार्टर (अंग्रेजी) में 20 रूपए,देसी में 10 रूपए,अंग्रेजी के बाटल में 50 रूपए जबकि अध्धी में 20 रुपया हर पैक में ठेकेदार के कहने पर अतिरिक्त वसूली करते हुए शराब प्रेमियों को शराब में पानी मिलाकर देते हैं जिससे शराब ठेकेदार के कर्मचारी खुलेआम लोगो को लुटते है