logo

निमाड़ वेली इंटरनेशनल स्कूल में नशामुक्ति जागरूकता शिविर आयोजित

निमाड़ वेली इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित हुआ नशामुक्ति जागरूकता5 शिविर : छात्रों ने ली नशा ना करने की शपथ

रिपोर्टर भगवानदास शाह
बुरहानपुर (निप्र) : नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक चलाए जा रहे मध्य निषेध सप्ताह के तहत सामाजिक न्याय विभाग के दिशा निर्देशों के अनुसार संपूर्ण जिले में नशा मुक्ति जागरूकता पखवाड़ा मनाया जा रहा है जिसके तहत आज निमाड़ वेली स्कूल के छात्रों के मध्य "सर्व सेवा संकल्प समिति" एवं लीनेस क्लब बुरहानपुर द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर नशा मुक्ति के दुष्परिणाम, बचाव एवं सावधानियों के बारे में विस्तार से बताया गया ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि नशामुक्ति केंद्र के संचालक डॉ मनोज अग्रवाल,वरिष्ठ समाजसेवी श्री प्रभाकर चौधरी,लीनेस क्लब की अध्यक्ष प्रेमलता सांकले, अंतसिह भारती,कॉलेज प्राचार्य श्रीमती आस्था राय ,स्कूल संचालक श्री नूरुद्दीन काज़ी आशिया मंसूरी, संगीता चौधरी उपस्थित थे।

छात्रों को संबोधित करते हुए श्री सांई नशामुक्ति केंद्र बुरहानपुर के संचालक डॉ मनोज अग्रवाल ने बताते हुए कहा कि नशे की लत से व्यक्ति अनेक बीमारियों का शिकार होता है। नशाखोरी के कारण व्यक्ति के दिमाग में नकारात्मक विचार आते हैं, जिससे वह हिंसक और आक्रामक हो जाता है। नशे की लत से व्यक्ति के रिश्ते खराब होते हैं, जिससे वह अपने परिवार और समाज से कट जाता है।

लीनेस क्लब अध्यक्ष प्रेमलता सांकले ने बताया की, नशाखोरी के कारण व्यक्ति के जीवन में आर्थिक संकट भी आता है क्योंकि नशे की लत को पूरा करने के लिए वह अपनी आय का बड़ा हिस्सा खर्च करता है

स्कूल प्राचार्य श्रीमती आस्था राय एवं श्री अंतलाल भारती ने अपने संबोधन में कहा कि आज के युग में नशाखोरी सबसे बड़ी समस्या है इस समस्या से निपटने के लिए सरकार के साथ समाज और व्यक्तियों सभी को सामूहिक लड़ाई लड़नी होगी। तभी इस समस्या का अंत होगा।

कार्यक्रम के पश्चात सभी उपस्थित बच्चों,शिक्षकों व गणमान्यजनों को नशा न करने की शपथ दिलाई गई।

11
2570 views