logo

नवरात्रि गरीबों की इन दिनों धुम सी मची हुई है


शक्ति पीठ पर बह रही गराबा रास की सरिता तो क्षेत्र में देर रात तक डांडियों की खनक से गरबे परवान पर नो दिनों तक चलने वाले मातारानी के नवरात्रि गरीबों की इन दिनों धुम सी मची हुई है रात होते ही क्षेत्र में विधूत सज्जा से सजे मातारानी के मंदिरों व गरबा पांडालों की आक्रशक लाईटें अंतर मन को मोहने लगी है रात्रि में डीजे की धुन पर ढोल की थाप पर मातारानी के भक्त गरबे रास में नूत्य कर मातारानी के पर्व को श्रद्धा भक्ति और आस्था के साथ मनाने में कोई कसर बाकी नहीं रख रहे हैं बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ स्थित माता मगरी, रतलाम रोड़, मामा बालेश्वर दयालु अंबेमाता चौराहा हो या फिर मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज महा लक्ष्मी मंदिर भोईवाड़ा,या फीर ग्रामीण क्षेत्र के शक्ति पीठ 64जौगनिया सरोना धाम,या बड़ी सरवा,पाटन,चोखवाडा की डहुकी माता,या छोटी सरवा व मोहकमपुरा के अंबेमाता व रतलाम रोड़ पर स्थित दशा माता मंदिर पर देर रात तक डांडियों की खनक भक्तों को नाचने झुमने को मजबूत कर रहीं हैं, आज नवरात्रि की पंचमी पर पुरे क्षेत्र में विशेष रूप से पुजा अर्चना कर देर रात तक गरबे खेलने का सिलसिला जारी रहेगा, मोहकमपुरा में दशा माता मंदिर के व्यवस्थापक व पुजारी मगन भगत चौहान ने बताया कि पंचमी की रात मातारानी की दो बार आरती की जाएंगी वहीं खप्पर का कार्यक्रम होगा जो देर रात तक चलेगा मंदिर समिति की और से सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करली गई है

0
238 views