शांति सेठ हॉस्पिटल में लगी आग - अमृतसर।
कल रात तकरीबन 3 बजे शांति सेठ हॉस्पिटल, अल्बर्ट रोड, अमृतसर में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। रात को ड्यूटी पर मौजूद मेडिकल ऑफिसर आकाश, स्टाफ नीलम, वर्कर्स और गार्ड की सूझबूझ से हॉस्पिटल में एडमिट मरोजों को जल्दी से बाहर निकाला गया। दमकल विभाग की 3 गाड़ियों ने आकर आग पर काबू पाया। हॉस्पिटल के अंदर मौजूद तकरीबन आधा मेडिकल स्टोर, रेफिजरेटर और दवाएं जल के ख़ाक हो गए। हॉस्पिटल के मालिक डॉक्टर प्रेम सेठ का कहना है की वो दमकल विभाग और अपने स्टाफ का तहे दिल से धन्यवाद करते हैं जिन्होंने अपनी सूझबूझ से सभी मरीजों की जान बचाई और कोई बड़ी दुर्घटना होने से बचा ली।