logo

हैरिग्टनगंज ब्लाक क्षेत्र के कई गांवों में दिखा आदमखोर भेड़िया



हैरिग्टनगंज। अयोध्या
मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत हैरिग्टनगंज ब्लाक के अन्य गांव में आदमखोर भेड़िया ने लोगों को किया घायल। आप सभी को बताते चलें कि बीती रात में कल आदिलपुर ग्राम खड़भडेपुर की एक महिला तारावती पति राजबहादुर की पत्नी को भेड़िया ने बुरी तरह से घायल कर दिया है। कल रात में अपने परिवार के साथ दुर्गा पूजा देखने जा रही थी महिला तभी अचानक रास्ते में एक आदमखोर भेड़िया ने हमला कर दिया। यह भेड़िया कल उरूवा वैश्य, जमोलिया, आदिलपुर, और रेवतीगंज के समीप गायत्री पब्लिक स्कूल के पास की घटना है। जो आदमखोर भेड़िया ने हमला किया है। अब वन विभाग की टीम करेगी जांच, कुमारगंज वन रेंज अधिकारी प्रमोद श्रीवास्तव को दी गई सूचना, टीम को भेज कर करेंगे जांच।

1421
49528 views