भारत ने बांग्लादेश को किया चारोंखाने चित।
भारत ने रविवार को ग्वालियर के माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मैच में बांग्लादेश को सात विकेट से हराया। इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 127 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने 11.5 ओवर में तीन विकेट पर 132 रन बनाकर ये मैच अपने नाम किया। भारत की ओर से हार्दिक पांड्या ने सर्वाधिक 39 रन बनाए।
128 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने धमाकेदार शुरुआत की। अभिषेक और संजू सैमसन के बीच पहले विकेट के लिए 25 रन की साझेदारी हुई। अभिषेक शर्मा रन आउट होकर पवेलियन लौटे। अभिषेक ने 7 गेंद में 16 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने कप्तानी पारी खेली। उन्होंने 14 गेंद में 29 रन बनाए। संजू सैमसन ने 19 गेंद में 29 रन बनाए। मेहदी ने उन्हें आउट किया। इसके बाद नीतीश और हार्दिक के बीच हुई 52 रन की साझेदारी की बदौलत भारत ने मैच सात विकेट से अपने नाम किया। हार्दिक ने 16 गेंद में 39 और नीतीश ने 15 गेंद में 16 रन का योगदान दिया।