logo

जिजामाता पॉलिटेक्निक कॉलेज में आयोजित हूवा नशामुक्ति अभियान बुरहानपुर

*जीजामाता पॉलिटेक्निक कॉलेज में आयोजित हुआ नशामुक्ति जागरूकता5 शिविर : छात्रों ने ली नशा ना करने की शपथ*

रिपोर्टर भगवानदास शाह
*बुरहानपुर* (निप्र) : नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक चलाए जा रहे मध्य निषेध सप्ताह के तहत सामाजिक न्याय विभाग के दिशा निर्देशों के अनुसार संपूर्ण जिले में नशा मुक्ति जागरूकता पखवाड़ा मनाया जा रहा है जिसके तहत आज जीजामाता पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों के मध्य "सर्व सेवा संकल्प समिति" द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर नशा मुक्ति के दुष्परिणाम, बचाव एवं सावधानियों के बारे में विस्तार से बताया गया ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि नशामुक्ति केंद्र के संचालक डॉ मनोज अग्रवाल,वरिष्ठ समाजसेवी श्री प्रभाकर चौधरी,पूर्व सैनिक श्री राजेंद्र ठाकुर,पूजा नागड़ा, अंतसिह भारती,कॉलेज प्राचार्य श्री जाधव जी,श्री महाजन जी उपस्थित थे।

छात्रों को संबोधित करते हुए डॉ मनोज अग्रवाल ने बताया कि नशा वास्तव में एक ऐसा धीमा जहर है, जो हमारे शरीर में धीरे-धीरे प्राणघातक रोगों को जन्म देता है और व्यक्ति को धीमी गति से मृत्यु शैया पर पहुंचा देता है। अकेले हमारे देश में परिवर्ष लगभग 12 से 15 लाख लोगों की नशे की वजह से मौत हो रही है।

वरिष्ठ समाजसेवी श्री चौधरी व श्री ठाकुर ने कहा कि आज के युग में नशाखोरी सबसे बड़ी समस्या है इस समस्या से निपटने के लिए सरकार के साथ समाज और व्यक्तियों सभी को सामूहिक लड़ाई लड़नी होगी। तभी इस समस्या का अंत होगा।

जागरूकता कार्यक्रम को श्रीमती पूजा नागड़ा,श्री भारती एवं श्री जाधव जी ने भी संबोधित कर छात्रों से नशे से दूर रहने का आव्हान किया।

महाविधालय में आयोजित निबंध,चित्रकला, रांगोली व वादविवाद प्रतियोगिता के विजेताओं को अतिथियों द्वारा सम्मानित कर प्रमाणपत्र वितरित किए गए।

कार्यक्रम में नशामुक्ति पर आधारित लघु फिल्म भी दिखाई गई।
कार्यक्रम के पश्चात सभी उपस्थित जनों को नशा न करने की शपथ दिलाई गई ।
कार्यक्रम का संचालन वर्षा पाटील ने किया एवं आभार प्रदर्शन श्री महाजन कर द्वारा किया गया।

12
2237 views