logo

इस बात को बच्चा बच्चा जानता है कि जब बात मेरे प्यारे नबी ﷺ से मोहब्बत और इज़्ज़त की हो, तो खामोशी, या नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता और सवाल फिर ये है कि आख़िर कब तक?

इस बात को बच्चा बच्चा जानता है कि जब बात मेरे प्यारे नबी ﷺ से मोहब्बत और इज़्ज़त की हो, तो खामोशी, या नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता और सवाल फिर ये है कि आख़िर कब तक? अगर हमारी ग़ैरत ज़िंदा है और अपनी नस्लों की इज़्ज़त चाहते है तो अपने नबी की इज़्ज़त के लिए संविधान के दायरे में लड़ना होगा ऐसे में हिम्मत और हौसले की ज़रूरत है।

इसके साथ ही अपने प्यारे भाइयों नौजवान साथियों से कहना चाहतीं हूँ अपने जज़्बात पर क़ाबू रखें, फ़िरक़ापरस्त ताक़तें मौक़े के इंतज़ार में हैं, वो चाहते हैं कि आपके मुंह से कोई ग़लत अल्फाज़ निकले आपसे ग़लतिया हो फिर फसाद हो मुक़दमे हो और आपको जेलों में ठुंसा जाए।
हम अपनी लड़ाई पुरज़ोर तरीक़े से लड़ेंगे, लेकिन आपसे गुज़ारिश है कोई भी ग़लत कदम ना उठाएँ।🙏🏻

#OurProphetOurHonour #UAPA #NarsinghanandNSA #ALLAHUEKBER

34
3363 views