जमीन खा गई या आसमान निगल गया, ईरान के कुद्स फोर्स के प्रमुख लापता; इजरायल पर गहराया शक
ईरान ने एक अक्टूबर यानी मंगलवार को इजरायल पर 180 से अधिक बैलेस्टिक मिसाइलों से हमला किया था। इसके दो दिन बाद से ईरान की शक्तिशाली कुद्स फोर्स के प्रमुख इस्माइल कानी लापता हैं। ईरान उनके साथ संपर्क नहीं बना पा रहा है। जानकारी के मुताबिक हसन नसरल्लाह की मौत के बाद वह लेबनान पहुंचे थे। मगर वह अब किस हाल में किसी को कुछ नहीं पता है।
8130235121 Umesh Delhi Group me and karo inko