logo

दिल्ली के डॉक्टर को लगी इंस्टाग्राम पर रील देखने की लत, लालच में पड़े और ऐसे गंवा बैठे लाखों रुपये

रोहिणी स्थित आंबेडकर अस्पताल में कार्यरत एक रेजिडेंट डॉक्टर ठगी का शिकार हो गए। ठगों ने उन्हें स्टाक मार्केट में निवेश कर कम समय अच्छा रिटर्न का भरोसा दिया। झांसे में आकर डॉक्टर ने रुपये 7.68 लाख रुपये गंवा दिए। डॉक्टर की शिकायत पर रोहिणी जिला साइबर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपितों का पता लगाने में जुट गई है।

पीड़ित डॉक्टर शिवम पांडेय मूलरूप से महाराष्ट्र के पालघर के रहने वाले हैं। यहां रोहिणी सेक्टर छह में रहते हैं। पुलिस को दी शिकायत में डॉक्टर ने बताया कि वह 18 फरवरी को इंस्टाग्राम पर रील देखने के दौरान तभी स्टॉक मार्केट का एक विज्ञापन दिखा। जिसमें कम समय में ज्यादा पैसे देने का दावा किया गया था। वीडियो के नीचे ही एक लिंक था।

लिंक पर क्लिक करते ही वॉट्सऐप ग्रुप में जुड़े
इस लिंक पर क्लिक करते ही वह एक वॉट्सऐप समूह से जुड़ गए। जिसमें पहले से सौ से ज्यादा लोग शामिल थे। इस समूह में जान हसनैन नाम का व्यक्ति शेयर मार्केट में निवेश व मार्केट में उतार चढ़ाव के बारे में जानकारी देता था। जिसके बाद हसनैन की एक सहयोगी नेहा अपने नंबर से मैसेज कर उन्हें निवेश करने के लिए कहा। साथ ही कहा की कम समय में अच्छा रिटर्न मिल जाएगा। इस महिला के झांसे में आ गए।

आरोपितों ने डॉक्टर से ऐप डाउनलोड कराया
फिर आरोपितों ने एक ऐप डाउनलोड करवाया। जिसके जरिए पैसे बैंक खाते में डालने के लिए कहा। बैंक खाते में पैसे डालने पर ऐप में क्रेडिट दिखाई देता था। उन्होंने एक हजार रुपये डालने के बाद उसे निकाला। जिससे ऐप पर उनका भरोसा हो गया। डॉक्टर नेहा के कहने पर लगातार पैसे का निवेश करने लगे। कुछ दिनों तक मुनाफा दिख रहा था। पीड़ित ने पैसे निकालने की कोशिश की लेकिन पैसा नहीं निकला।

0
359 views