logo

कल्याणी दुर्गा पूजा समिति, बरनवाल सेवा सदन, देवघर के पूजा पंडाल में भव्य डांडिया महोत्सव का आयोजन किया गया।

आज दिनांक 06/10/2024 दिन ( रविवार) शाम 6:00 से कल्याणी दुर्गा पूजा समिति, बरनवाल सेवा सदन, देवघर के पूजा पंडाल में भव्य डांडिया महोत्सव का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रुप में , प्रसिद्ध समाजसेवी रीता चौरसिया, एवं मशहूर चिकित्सक डॉ मंजू बैंकर ,कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए डांडिया संयोजक आशीष बरनवाल ने कहा कि इस कार्यक्रम में बारह ग्रुप है जिनकी सर्वप्रथम दुर्गा स्तुति नृत्य किया गया जिसमें 1. प्रियंका बरनवाल 2. सोनी बरनवाल 3. पुजा बरनवाल 4. प्रीति बरनवाल 5. संगीता बरनवाल 6. नीतू बरनवाल, 7. सरिता बरनवाल , रेखा बरनवाल, रीना बरनवाल, मीणा बरनवाल, प्रेमलता बरनवाल, निशा, आकृति, स्वेता, सृष्टि, रानी बरनवाल, रही । उसके बाद एक से बढ़कर एक बारह तरह के डांडिया नृत्य कार्यक्रम महिलाओ और लड़कियों के द्वारा भक्ति मय प्रस्तुति की गई । इन ग्रुप के द्वारा बेहद आकर्षक डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया, सबसे पहले स्वागत डांडिया नृत्य किया गया । एक ग्रुप के द्वारा बहुत आकर्षण भारत की सभ्यता और संस्कृति को दिखाता हुआ डांडिया नृत्य किया गया। सभी अतिथियों को माला पहनाकर, एवं पर्यावरण की सुरक्षा हेतु अतिथियों को पौधा देकर सम्मानित किया गया अंत में धन्यवाद ज्ञापन सचिव सुंधाशु शेखर बरनवाल ने किया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष राजेश कुमार बरनवाल, कोषाध्यक्ष संदीप बरनवाल, मिडिया प्रभारी सर्वोत्तम बरनवाल, सह सचिव पंकज बरनवाल ( गब्लू) संपादक सतेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष श्याम लाल बरनवाल, राजेश प्रसाद बरनवाल, पिंकू बरनवाल,नीरज कुमार, अजय मोदी, राबिन बरनवाल, सुखंड बरनवाल, मुकेश बरनवाल, सुनील बरनवाल, अनुज कुमार, मिथलेश कुमार,आदि का योगदान रहा।

12
474 views