logo

शक्ति-भक्ति के साथ दिखी संस्कृति: हैप्पी केव डांडिया रास*

देवघर झारखंड
धनंजय कुमार राणा





देवघर :- नवरात्री के चौथे दिन होटल सर्वेश्वर इन की शाम डांडियों के साथ डीजे से गुंज उठी। गरबे के भव्य आयोजन के विख्यात हैप्पी केव डांडिया रास द्वारा रविवार शाम स्टेशन रोड़ स्थित होटल सर्वेश्वर इन में डांडिया रास का आयोजन किया गया। आयोजन की शुरुआत रंग बिरंगे परिधानों में सजे युवक -युवतियों ने भगवान श्री गणेश की वंदना एवं मां जगदम्बा की आरती के साथ विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद देर रात तक चले कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी गई। नान स्टाॅप गरबा प्रस्तुतियों में प्रतिभागियों ने शक्ति-भक्ति के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुत की। यहां हैप्पी केव की संस्थापक, डांडिया रास के आयोजक रोशनी केशरी ने बताया कि आयोजन को लेकर युवक-युवतियों द्वारा बीते तकरीबन 15 दिनों से मेहनत की जा रही थी। प्रतिभागियों द्वारा गणेश वंदना, मां जगदम्बा आरती,केसरिया बालम पधारो म्हारे देश, राजस्थानी भवाई नृत्य, मां दुर्गा के नौ स्वरूप का नृत्य, राधा कृष्ण मयूर डांस, कच्ची घोड़ी लोक गीत, बीकानेर का चंग धमाल ढपली के को बजाते हुए विभिन्न रास गरबे की प्रस्तुति ने कार्यक्रम में मौजूद दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर कार्यक्रम में आजसू जिला अध्यक्ष आदर्श लक्ष्य, विक्रम कुमार, श्याम सुंदर शिक्षा सदन की प्राचार्य निर्मला ठाकुर, विक्रम कुमार, रूपा केसरी रूपा केशरी,रीता चौरसिया,अभय आनन्द झा, डॉक्टर नीतू, प्रभाकर कापरी,नेहा सिंह सुंदर सारिका साह सहित शहर के कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहें।

9
749 views