logo

विश्व पशु कल्याण दिवस पर पशु पक्षी की सुरक्षा का संकल्प

आज विश्व पशु कल्याण दिवस पर पशु पक्षी की सुरक्षा का संकल्प ले ,

रिपोर्टर भगवानदास शाह
बुरहानपुर आज लिनेस क्लब उड़ान द्वारा विश्व पशु कल्याण दिवस पर पशु की पशु पक्षी की सुरक्षा का संकल्प दिलाया पशु पक्षी हमारे सच्चे मित्र हैं इन से ही हमारे पर्यावरण का संतुलन बना रहता है इन मुक प्राणियों की रक्षा करना, हमारा नैतिक कर्तव्य है क्लब की फाउंडर एंड डिस्ट्रिक्ट ट्रेजर रफत आसिफ खान ने बताया पशु पक्षी हमारे जीवन के आधार हैं इनसे हमे स्वस्थ पर्यावरण के साथ-साथ खाद्य सामग्री दूध दही घी प्राप्त होता है क्लब अध्यक्ष प्रेमलता सांकले ने बताया आकाश में उड़ते पक्षी हमारे पर्यावरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं यह जहरीले कीट पतंग को खाकर हमें प्रदूषण मुक्त पर्यावरण देते हैं आज मनुष्य अपने स्वार्थ के लिए पशुओं की बलि देना एवं उन्हें प्रताड़ित करने जैसे घृणित कार्य कर रहा है आज का युवा जानवरों को गाड़ी के नीचे कुचल कर आगे बढ़ रहा है सत्ता के पुजारी कहते हैं की पशु पक्षियों की सुरक्षा की जा रही है फिर पशु पक्षी का विलुप्ति करण कम क्यों नहीं हो रहा है क्लब सचिव आशिया शकील मंसूरी ने बताया पशु पक्षी को बिना सताए हमें उनकी प्यार से देखभाल करना चाहिए तभी हमारा आगे अस्तित्व बच पाएगा साइकोलॉजिस्ट मालविका डांगी वाला ने बताया अगर डिप्रेशन युक्त मनुष्य एक पशु को पलता है तो उसका सारा डिप्रेशन दूर हो सकता है, इस अवसर पर शहगुफ़्ता, सीनियर सदस्य ,रजनी गट्टानी, मीना चौहान, मनोरमा शर्मा ,बिंद्रा कोर, आदि सदस्य उपस्थित रहे

23
3749 views