logo

दूल्हा दुल्हन हुए एक दूजे के, नेक दुआओं के साथ कार्यक्रम का हुआ समापन

गंगापुरसिटी:कौमी एकता समिति संस्थान राजस्थान की तरफ से 5 अक्टूबर को सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन हुआ कल सुबह से ही लोगों का आना जाना शुरू हो गया समिति के अध्यक्ष यूसुफ खान एडवोकेट आरिफ हुसैन जिला सत्र न्यायालय जयपुर महासचिव निज़ाम भाई कोषाध्यक्ष ईशाक भाई के द्वार यह कार्यक्रम करवाया गया सुबह जैसे ही लोगों का आना शुरू हुआ सबसे पहले नाश्ता करने के बाद शहर काजी के द्वार निकाह का कार्यक्रम पूरा कराया गया लोगों में खुशी का माहौल दिखा एक दूसरे से गले मिले बधाईयों का सिलसिला चलता रहा पंडाल की व्यवस्था भी काफी जगह में की गई थी निकाह के बाद आए हुए सभी गेस्ट ने खाना खाया.और पूरी रीत रिवाज के साथ दुल्हा दुल्हन को नेक दुआए देकर विदाई के साथ ही खुशी-खुशी कार्यक्रम का समापन हुआ

40
7207 views