logo

डायलिसिस सेन्टर से मिलेगा जिला उतरकाशी को लाभ --डाक्टर चण्डी प्रसाद भट्ट

स्वतंत्र लेख
---------------
उतरकाशी
++++++++
लम्बे इन्तजार के बाद उत्तरकाशी जिले को गंगोत्री क्षेत्र के विधायक सुरेश चौहान जी के भागीरथ प्रयास से जिला उतरकाशी में किडनी रोगियों को लाभ दिलवाने हेतु चार डायलिसिस मशीन जिला चिकित्सालय परिसर में लग गयी है,
इसी सम्बन्ध में पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ डाक्टर चण्डी प्रसाद भट्ट जी ने कहा कि उत्तराखंड के लोकप्रिय मुख्यमंत्री जी ने गंगोत्री विधायक जी के अथक प्रयासों से दिनांक 4 अक्टूबर को विधिवत रूप से डायलिसिस सेन्टर स्थापित किया गया है, डाक्टर चण्डी प्रसाद भट्ट जी ने कहा कि अब जिले के गरीब किडनी रोगियों के लिए सरकार एवं जन नेता विधायक सुरेश चौहान जी ने एक महान सुविधा उपलब्ध करवा दी गई है।
डायलिसिस सेन्टर के उद्घाटन के अवसर पर माननीय विधायक सुरेश चौहान जी के साथ डाक्टर चण्डी प्रसाद भट्ट एवं भारतीय जनता पार्टी के जनपदीय पदाधिकारी व कार्यकर्ता तथा ज़िला चिकित्सालय के प्रमुख एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
डाक्टर चण्डी प्रसाद भट्ट ने प्रदेश सरकार के मुखिया पुष्कर धामी जी एवं स्वास्थ्य मंत्री डाक्टर धन सिंह रावत जी का धन्यवाद ज्ञापित किया,तथा विधायक सुरेश चौहान जी को बधाई दी कि आप के अथक प्रयासों से जिले के गरीब एवं असहाय लोगों के लिए यह डायलिसिस सेन्टर मील का पत्थर साबित होगा।

18
1360 views