logo

कल जिला स्थापना दिवस रघुनाथ झा के सपनों किया जा रहा याद,


शिवहर:जिला के जनक पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रघुनाथ झा के अथक प्रयास के बदौलत पांच प्रखंडों और 53 पंचायत वाले शिवहर अनुमंडल को सीतामढ़ी जिला से हटाकर समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं को लाभ दिलाने को लेकर स्वतंत्र जिला का दर्जा 6 अक्टूबर 1994 को दिलाया था।

शिवहर जिले के जनक पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रघुनाथ झा के पुत्र पूर्व विधायक अजीत कुमार झा ,पौत्र नवनीत कुमार झा ने जिला स्थापना दिवस के पूर्व संध्या पर जिलेवासियों सहित प्रशासनिक पदाधिकारीयों को बधाई दी है।

वही राजद के युवा नेता नवनीत कुमार झा ने अपने दादाजी को याद करते हुए कहा है कि आज हम लोग उनको बहुत याद करते हैं।

मुखिया से लेकर केंद्रीय मंत्री तक का सफर तय करने वाले पंडित स्वर्गीय रघुनाथ झा बिहार के कद्दावर नेताओं में शामिल थे। उन्होंने लगातार 26 वर्षों तक शिवहर से विधायक तथा गोपालगंज एवं बेतिया के सांसद रहने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रघुनाथ झा लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक विभागों के कैबिनेट मंत्री रहे थे तथा मुख्यमंत्री के दौर में शामिल थे।

उनके पूर्व विधायक पुत्र अजीत कुमार झा तथा उनके पौत्र राजद नेता नवनीत कुमार झा ने बताया है कि उनका सपना था कि शिवहर के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं को लाभ पहुंचाना।

स्व० झा ने मुख्यमंत्री लालू यादव से मिलकर उन्होंने शिवहर को जिला बनाया।बिहार के नक्शे पर सबसे छोटे जिले के रूप में शिवहर का नाम दर्ज हो गया ।जिला शिवहर विकास का कीर्तिमान बनाया है, जिला शिवहर विकास का कई आयाम हासिल किया है लेकिन अभी भी कई काम अधूरे हैं।

राजद नेता नवनीत कुमार झा ने बताया है कि शिक्षा और साक्षरता की फ़ीसदी अभी भी डरा रहा है ।स्वास्थ्य के क्षेत्र में शिवहर में बड़ी सफलता हासिल की है। हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, एनआरसी, एसएनसीयू, डायलिसिस ,ऑक्सीजन बेड,ओटी समेत उच्च स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध हुआ है।

श्री नवनीत झा ने बताया है कि शिक्षा और तकनीकी क्षेत्र में भी बड़ी कामयाबी मिली है। आईटीआई, महिला आईटीआई, पॉलिटेक्निक कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, डिग्री कॉलेज की स्थापना, पंचायत स्तर पर हाई स्कूल की स्थापना बड़ी उपलब्धि है। पावर सब स्टेशन, पुल- पुलिया सड़क के क्षेत्र में भी विकास हुआ है। कुछ जगह पर विकास होना बाकी है।

श्री झा ने बताया है कि इन सालों में अपराधों पर लगाम लगा है । नक्सली जिला का ठप्पा हट गया ।किसानों को जैविक एवं वैज्ञानिक खेती के लिए कृषि विज्ञान केंद्र से प्रशिक्षण भी उपलब्ध हो रहा है ।‌सहकारिता के माध्यम से धान गेहूं की खरीदारी उपलब्ध कराई जा रही है, बाढ़ के समस्या का स्थाई समाधान हेतु डैम कार्य का निर्माण पूर्ण हो चुका है। शिवहर जिले की चिर परिचित मांग रेल निर्माणाधीन है ,कुल मिलाकर रघुनाथ झा के सपनों का जिला साकार होता दिख रहा है।

और कल स्थापना दिवस है लोग स्वर्गीय पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुनाथ झा को याद कर रहे हैं।

0
291 views