logo

पैगंबर ए इस्लाम का अपमान करने वाले कथित महंत यति नरसिंहानंद पर कड़ी कार्रवाई की मांग

आगरा । आज दिनांक 05/10/24 को जिला अधिकारी कार्यालय पर डिप्टी कलेक्टर महोदय को दरगाह कदम रसूल बोदला आगरा के गद्दीनशीन हज़रत शैख़ मोहम्मद शफ़ीक़ लाल शाह क़ादरी अशरफ़ी साहब की कयादत मे राष्ट्रपति महोदय को कातिथ महंत नरसिंहानंद द्वारा पैगंबर ए इस्लाम पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के संबंध में ज्ञापन दिया गया जिसमें इस वैचारिक आतंकी पर धार्मिक आस्था को आहत पहुंचाने के संबंध मे संबंधित धाराओं में सख्त से सख्त कार्रवाई कर गिरफ्तारी की मांग की गई इसमें दरगाह कदम रसूल की शाही मस्जिद के इमाम मुफ्ती कमरुद्दीन सकाफ़ी साहब ने अपने बयान में कहा कि कोई सरफिरा उस बैचारिक आतंकी की बातों में आकर दशहरे पर कोई गलत हरकत ना करें बैठे जिस कारण शहर की फिजा खराब हो दरगाह कदम रसूल के नायब सज्जाद आमीर शेख कादरी ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील की उसे बगबख्त इंसान की वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर ना करें और अपने नजदीकी थानों में जाकर उसकी गिरफ्तारी की मांग करें दरगाह के खादिम सलमान शेख कादरी शफीक़ी ने कहा कि इस वक़्त भारत के बहुसंख्यक वर्ग के लोग नवरात्रि के व्रत रख रहे हैं आने वाले समय में दशहरा व दिवाली जैसे बड़े त्योहार आ रहा है इस मौके पर नरसिंघानंद का यह ज़हरीला बयान देश की एकता व अखंडता को खत्म करने की एक सोची समझी साजिश है और पुलिस प्रशासन से अपील की देश का माहौल खराब होने से पहले इसे गिरफ्तार किया जाए क्योंकि इसके बयान से भारत के ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के मुस्लिम समाज के लोग गम और गुस्से में है
ज्ञापन में मौजूद आमीर शेख क़ादरी शफीक़ी, मुफ्ती कमरुद्दीन सकाफ़ी, सलमान शेख कादरी शफीक़ी, शाहरुख खान, सूफी नूरमोहम्मद, मुख्तार खान, ईशान उस्मानी आदि अन्य लोग मौजूद रहे

3
3442 views