logo

UP News: आगरा में पकड़ी गई दो करोड़ रुपए की हेरोइन, हुक्का बार और होटलों में होनी थी सप्लाई, दो तस्कर भी दबोचे

आगरा:आगरा में खपाने के लिए लाई गई दो करोड़ की हेरोइन के साथ दो तस्करों को बृहस्पतिवार रात एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) और न्यू आगरा पुलिस ने मुगल रोड से गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि हेरोइन की सप्लाई अवैध हुक्का बारों, रेस्तरां और होटलों में हो रही है। आगरा का सरगना दिल्ली से नशे की खेप लेकर आता है। इसके बाद तस्करों के माध्यम से डीलरों तक पहुंचाता है। उत्तर प्रदेश सहित, महाराष्ट्र, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश में गिरोह का नेटवर्क है।

एएनटीएफ के सीओ इरफान नासिर खान ने बताया कि आगरा में गांजा और अवैध शराब की तस्करी के मामले कई बार पकड़े जा चुके हैं। पिछले दिनों मुखबिर से हेरोइन की तस्करी की सूचना मिली थी। बृहस्पतिवार रात को टीम ने बाइक पर हेरोइन की सप्लाई करने जा रहे तस्करों को घेरकर पकड़ लिया। आरोपियों में अलीगढ़ के ग्राम भगवान गढ़ी निवासी शैलेंद्र कुमार उर्फ शैलू पंडित और डाैकी स्थित गांव कुंडाैल निवासी हरिओम धाकरे हैं। उनके पास से 1.070 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई।

118
3501 views