logo

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले ट्रैक्टर पलटने से बड़ा हादसा हुआ मौके पर पहुंची पुलिस

ये मामला जिला हरदोई एक भौता गांव का है आज 4अक्टूबर दोपहर 3 बजे के करीब टैक्टर ट्राली पलट पलट बच गई बहुत गांव से जा रहा मुंडन पासी लोगों का रास्ते में ट्राली पलटते पलटते बच गई वहां खड़े लोगों का कहना है कि भौंता से दाने बाबा को मुंडन जा रहा था रास्ते में पहाड़पुर के आगे परिक्रमा मेला के पास लोगों का कहना है कि ड्राइवर ने शायद शराब पी रखी थी आगे ट्रैक्टर पर बैठी दो-तीन महिलाएं थी उसमें दो महिला गंभीर रूप से घायल और ड्राइवर बहुत गंभीर रूप से घायल है वहां पर खंभे में टकराने की वजह से पूरी ट्राली नहीं पलट पाई सिर्फ ट्रैक्टर ही पलटा ट्रैक्टर के बोनट पर बैठे लोगों को ज्यादा चोट आई और उसमें से तीन लोग बहुत ज्यादा गंभीर रूप से घायल हो गए हैंऔर ट्राली में बैठे बच्चों महिलाओं की 50 60 से ज्यादा लोगों की जान बची करीब 50-60 लोगों की जांच

0
83 views