logo

लखनऊ के माल थाना क्षेत्र के अंतर्गत चोरों और डकैतों का आतंक जारी

लखनऊ के माल थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव दुगौर आउटर रिंग रोड से सटा हुआ खुलेआम हो रही चोरियां पुलिस को भनक तक नहीं दुगौर गांव में रामविलास रावत के घर में हुई वारदात पूरे परिवार को बंधक बनाकर घर में हुई लूटपाट गांव के लोग रात में पहरा देते रह जाते हैं और चोरी होती रहती हैं ग्रामीण क्षेत्रों में दहशत का माहौल घरों और गांव में लोग पहरा दे रहे हैं

151
7129 views