जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा9 व 11में रिक्त सीटो में प्रवेश के लिए पात्र अभ्यार्थी 30 अक्टूबर तक करे ऑनलाईन आवेदन
सूरज पोसवाल जयपुर भूमि दौसा, 04 अक्टूबर। जवाहर नवोदय विद्यालय खेडली के प्राचार्य ने बताया कि सत्र 2025 में कक्षा9 व 11 में रिक्त सीटो में प्रवेश के लिए समानान्तरण प्रवेश परीक्षा -2025 के लिए पात्र अभ्यार्थियों से ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे है। आवेदन करने की प्रक्रिया02 अक्टूम्बर 2024 से शुरू हुई है,आवेदन फार्म की अन्तिम तिथि 30 अक्टूम्बर2024 तक है। उन्होंने बताया कि निःशुल्क ऑनलाईन आवेदन फार्म नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाईट www.navodaya.gov.in एवं https://navodaya.gov.inपर जाकर भर सकते है। उन्होंने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय खेडली में 08 फरवरी 2025(शनिवार) कोपरीक्षाआयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि समानान्तरणप्रवेश परीक्षा 2025में शामिल होने वाले विद्यार्थी जिनका जन्म 01 मई 2010 से 31 जुलाई 2012 के बीच (दोनो तिथियो को मिलाकर) सक्षम सरकारी कार्यालय अधिकारीद्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र के आधार पर होना चाहिए। आवेदक शैक्षणिक सत्र 2024-25में किसी भी सरकारी या मान्यता प्राप्त स्कूलमेंकक्षा8 व 10में अध्ययनरत विद्यार्थीउसीजिले के जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते है। कक्षा 9वी व 10वी में सरकारी या सरकार से मान्यता प्राप्त स्कूल में पूरे सत्र में पढाई कर उतीर्ण की हो।अभ्यार्थी आवेदन फार्म पंजीकृत करवाते समय ग्रामीण या शहरी क्षेत्र में स्थित विद्यालय के कॉलम को भर सकते है।