logo

बस्ती उत्तर प्रदेश बढ़ रही कुआनो नदी का कहर फासले डूबी

बस्ती उत्तर प्रदेश बढ़ रही कुआनो नदी का कहर फसले डूबती


कुआनो नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है पिछले छ दिन से नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है शुक्रवार को कुआनो नदी का जलस्तर 83- 04मीटर रहा जो खतरे के निशान से 60 सेंटीमीटर नीचे है लेकिन नदी बढ़ रही है जिससे किसान चिंतित हैं कुआनो नदी जलस्तर बढ़ने से जिले में गौराघाट शिव मंदिर के आसपास के इलाके की फसल को बर्बाद कर रही है कुआनो नदी और मनवर नदी का लालगंज में संगम है दोनों नदियों का जलस्तर तेजी से ऊपर जा रहा है इस कारण इन नदियों के किनारे स्थित गांवों तरफ बाढ़ का पानी जाने लगा है कोहरसा रैने लगुनी अकेला कुबेरपुर गोनार चंद्रपुर जगन्नाथपुर खाखरा अहमदाबाद प्राथमिक विद्यालय कछुआ के बाउंड्री तक पहुंच गया पानी ग्रामीणों का कहना है की कुआनो नदी का बढ़ाना जारी रहा तो स्कूल में पानी घुस जाएगा

34
10389 views