logo

कौमी एकता समिति संस्था की बड़ी पहल ,कल 18 जोड़ों की होगी शादी

गंगापुरसिटी: कौमी एकता समिति संस्थान राजस्थान ने एक बड़ी पहल की है.जिसमें 5अक्टूबर को गंगापुर सिटी में 18 ऐसे जोड़े जो गरीब परिवार से हैं शादी नहीं कर सकते उनका निकाह करा दिया जाएगा कौमी एकता समिति संस्था राजस्थान के ही वकील आरिफ हुसैन जिला एवं सत्र न्यायालय जयपुर से बात करने पर बताया की कल पांच सितंबर को सामूहिक विवाह सम्मेलन होगा जिसमें 18 मुस्लिम जोड़ों का विवाह कराया जाएगा जिसमें सभी 18 जोड़ों को समिति की तरफ से एक बाइक टीवी फ्रिज कपडे और जो जरूरी सामान है वह दिया जाएगा और ₹5000 लोगों के खाने का प्रबंध किया गया है जिसकी तैयारी बहुत ज़ोर-शोर से चल रही है

92
3926 views