logo

अंबाला : अंबाला विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी व् मंत्री असीम गोयल के रोड शो मे उमड़ा जन सैलाब। असीम गोयल और नयाब सैनी जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा अंबाला।

आज अंबाला से मंत्री असीम ने अपने चुनाव प्रचार के आखरी दिन किया भव्य रोड शो और जनसभा।

अंबाला विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी व् मंत्री श्री असीम गोयल जी के रोड शो मे उमड़ा जन सैलाब। इस बात से यह बात तो पक्की है की असीम को चाहने वालों को संख्या कम नहीं है और यह जन सैलाब इस बात का सबूत है की असीम की जीत पक्की है। इस जन सैलाब ने तो विरोधियों की रातों की नींद हराम कर दी है। आज अंबाला में चारो तरफ असीम ही असीम हो रहा है। असीम गोयल जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा अंबाला। सभी की जुबान पर बस एक ही नाम है असीम।

24
9914 views